Elephant Rescue: कुएं में गिरे हाथी का सांसें रोक देने वाले रेस्क्यू का वीडियो
Nov 15, 2022, 15:00 PM IST
Elephant Rescue Video Chittoor Andhra Pradesh: कोई व्यक्ति या हल्का-फुल्का जानवर अगर कुएं में गिर जाए तो उसे बाहर निकालना आसान होता है, लेकिन अगर हाथी जैसा भारी-भरकम विशाल जीव कुएं में गिर जाए तो उसे निकालना एक बड़ी जद्दोजहद होती है. मगर आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कुएं में गिरे हाथी को वन विभाग और दमकल विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सकुशलता से बाहर निकाल लिया. हाथी को कुआं से निकालने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.