Viral Video: महावत के बार-बार परेशान करने पर हाथी का आया गुस्सा, कुचलकर ले ली जान
Angry Elephant Viral Video: हाथी के आमतौर पर एक शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है. लेकिन ये भी सभी जानते हैं कि जब हाथी को गु्स्सा आता है तो वो कितना खतरनाक हो सकता है इसका वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे अपनी महावत की हरकत पर हाथी आग बबूला हो उठा और उसने महावत को अपने पैरों से बुरी तरह कुचलकर मार डाला.