Viral Video: हाथी बना हाईवे का दादा, माल से लदे वाहनों से ऐसा करता है वसूली
Elephant Viral Video: ये तो सभी जानते हैं कि हाथियों को गन्ने बहुत पसंद होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने पसंदीदा गन्नों को खाने के लिए हाथी किस हद तक जा सकते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक हाथी हाइवे पर जाकर गन्नों से लदे वाहनों को रोक रहा है और अपना हिस्सा लेकर ही उन्हें आगे जाने दे रहा है. देखें सुंदर वीडियो.