हाथियों ने दिनदहाड़े की चोरी, फिर ऐसे मनाई `गन्ना पार्टी`, देखें मजेदार Video
Feb 12, 2021, 07:21 AM IST
सोशल मीडिया पर हाथियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रकों पर हाथियों को लादकर कहीं ले जाया जा रहा है, इस बीच लाल बत्ती पर हाथियों के वाहन के करीब गन्ने से लदा एक ट्रक आकर रुक जाता है. इसके बाद तो जैसे हाथियों की लॉटरी लग गई, उन्होंने अपनी सूंड से एक-एक कर गन्ने निकाल कर खाने शुरू कर दिए. आप भी देखें यह वीडियो...