गुस्साए गजराज ने पंगा लेने वाले वैन सवारों को सिखाया सबक, जान बचानी पड़ी भारी
Jan 09, 2023, 12:36 PM IST
Angry Elephant Viral Video: हाथी को वैसे तो सभी जानवरों में सबसे ज्यादा समझदार माना जाता है. और वह इंसानों की संगत में रहने वाले प्रमुख जानवरों में से एक है. लेकिन अगर किसी हाथी को और वो किसी जंगली हाथी को गुस्सा आ जाए तो समझ लो आपकी शामत आ गई. इस वीडियो में देखिए कैसे एक हाथी ने वैन सवारों को वैन से निकल भागने के लिए मजबूर कर दिया.