हाथियों का झुंड बच्चे को काफिले में सुरक्षित लेकर आगे बढ़ा फादर्स डे स्पेशल का वीडियो वायरल
Elephant Video : हाथी अपने बच्चों की हिफाजत में सबसे बेहतर ढंग से करता है.हाथियों का झुंड बच्चों का सुरक्षा कवच बना.हाथियों के बीच सुरक्षित चलता रहा बच्चा.सड़क पर वाहनों की रहती है आवाजाही. हाथी ये बात बखूबी जानते हैं.बच्चों को किसी भी जोखिम में नहीं डालते हैं.