WATCH: क्या हुआ उन सांपों का जिसे एल्विश यादव की कथित पार्टी से किया गया बरामद, जान कर रह जाएंगे दंग
Elvish Yadav Viral Video: एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से कई सवाल किए। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद सूरजपुर के जंगल में सांपों को छोड़ दिया गया है. प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके विभाग को पशु चिकित्सा विभाग से जांच रिपोर्ट मिल गई है और अब इसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि नौ सांप हमारे पास थे और आज हमने अदालत से अनुमति लेने के बाद उन्हें सूरजपुर जंगल में छोड़ दिया।