Video: होटल में थूक लगाकर रोटी का नया वीडियो, बागपत में रंगेहाथों कैमरे में कैद शख्स
Video: बागपत में नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है. होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग हो रही है. बागपत में इस तरह का ये तीसरा वीडियो है. आप भी ये वीडियो देखें