Viral Video: ऑफिस में सोते हुए ना पकड़ा जाए, इसलिए कर्मचारी ने लगाई Ninja Technique
Ninja Technique Viral Video: कभी-कभी ऑफिस में जब नींद की झपकी परेशान करने लगती है तो ऐसे में ख्याल आता है कि बस एक नींद की झपकी मिल जाती तो तरोताजा हो जाते. इसके लिए एक कर्मचारी ने बड़ा ही शानदार तरीका निकाला. वो कुर्सी पर बैठे-बैठ सो रहा था और किसी को पता भी नहीं लग रहा था, और जब बॉस उसके पास किसी काम से पहुंचा तो वो भी हैरान रह गया.