Abu-Dhabi: कैसे गले से उतरे निवाला, जब चीते साथ में कर रहे हों टेबल पर नाश्ता
Abu Dhabi Tourism: पर्यटकों को लुभाने के लिए इस रोजगार से जुड़े लोग क्या-क्या नहीं करते. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में एक ऐसा रेस्तरां है जहां नाश्ते की टेबल पर आपका साथ देने के लिए चीते बैठते हैं. यकीन ना हो तो यह वीडियो देख लीजिए.