बेटी आराध्या संग घूमने निकलीं ऐश्वर्या बच्चन, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुई स्पॉट
Aishwarya Rai Bachchan with Aradhya: ऐश्वर्या राय एक अरसे बाद बेटी आराध्या संग स्पॉट हुई हैं. उनकी बेटी 12-13 साल की हो चुकी है लेकिन पब्लिक स्पॉट पर ऐश्वर्या अभी भी उसका हाथ पकड़कर ही रखती हैं जैसे वो बहुत छोटी बच्ची हो. ऐश्वर्या तो विश्व सुंदरी हैं ही मगर इस दौरान बेटी आराध्या नए हेयरकट बेहद क्यूज लग रही थीं.