Viral Video: लड़की को दिया सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन, कर दी हालत खराब
Nov 22, 2022, 18:54 PM IST
Surprise Birthday Celebration: जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट देना, सरप्राइज पार्टी देना लोगों का शौक होता है. लेकिन कुछ लोग सरप्राइस देने के चक्कर में हद से ही गुजर जाते हैं. ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ. एक लड़की सड़क से गुजर रही थी तभी उसे पीछे से एक शख्स ने पकड़ लिया. वह लड़की छूटने के लिए छटपटाने लगी. उसे खींचकर एक कार के पास लाया गया और फिर अचानक उसे छोड़ दिया और फिर जो नजारा था वह देखने वाला था. लड़की पर हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके दोस्त थे और वह इस तरह से उसे सरप्राइस बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते थे देखिए मजेदार वीडियो.