हीरो से `देवदूत` बन गए Gurmeet Choudhary, सड़क पर गिरे शख्स की ऐसी बचाई जान
Actor Gurmeet Choudhary Viral Video: छोटे-बडे़ परदे पर अपनी एक्टिंग का सिक्का चला चुके गुरमीत चौधरी रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं. सोशल मीडिया पर गुरमीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में गुरमीत सड़क पर गिरे शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.