Avneet Kaur Mermaid Look: जलपरी बन स्विमिंग पूल में उतरी अवनीत कौर, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
Avneet Kaur Swimming Pool Video: अभिनेत्री अवनीत कौर आए दिन अपने इंस्टा रील को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जब से अवनीत कौर जलपरी के लुक में स्विमिंग में एन्जॉय करते हुए अपना वीडियो सोशल पर शेयर किया है, तब से यह वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर और कमेंट्स कर रहे हैं.