Namrata Malla: लाल घाघरा गाने पर नम्रता मल्ला की नई अदाएं, सोशल मीडिया यूजर्स भरने लगे आहें
Nov 23, 2022, 15:09 PM IST
Namrata Malla Lal Ghagra Video Song: भोजपुरी आइटम क्वीन नम्रता मल्ला का वीडियो सॉन्ग लाल घाघरा जब से रिलीज हुआ है तभी से लगातार यूट्यूब और दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है. और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, नम्रता मल्ला लगातार इस गाने को अपने इंस्टाग्राम रील्स से प्रमोट जो कर रही हैं. नम्रता मल्लाह ने इसी कड़ी में अपने इंस्टाग्राम पर एक नया हॉट इंस्टाग्राम रील शेयर किया है जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.