Namrata Malla: नम्रता मल्ला ने भोजपुरी के बाद अब अंग्रेजी गाने पर उड़ाया गर्दा, वीडियो वायरल
Nov 17, 2022, 11:18 AM IST
Namrata Malla Latest Instagram Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की आइटम गर्ल नम्रता मल्ला (Item Song Girl Namrta Malla) किसी पहचान की मोहताज नहीं है मटका सॉन्ग (Namrata Malla Matka Song) और लाल घाघरा सॉन्ग (Namrata Malla Lal Ghagra Video Song) की जबरदस्त कामयाबी के बाद वह लगातार सुर्खियों में है. नम्रता मल्ला अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी आने वाली फिल्मों के डांस सॉन्ग भी शेयर करती रहती है जो फैंस को काफी पसंद भी आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी नम्रता मल्ला को किसी अंग्रेजी गाने पर डांस करते देखा है? इस वीडियो में देखिए नम्रता बल्ला कैसे एक अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है. नम्रता ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है जो लगातार वायरल हो रहा है.