नम्रता मल्ला ने गोल्डन लहंगा चोली में किया `लाल घागरा` गाने पर होश उड़ा देने वाला डांस
Dec 16, 2022, 13:36 PM IST
Namrata Malla Lal Ghagra Dance: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आइटम क्वीन नम्रता मल्ला बखूबी जानती हैं कि उन्हें कैसे लाइमलाइट में रहना है. नम्रता मल्ला अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी नई और पुरानी डांस वीडियो की रील शेयर करती रहती हैं. और अब उन्होंने लाल घगरा गाने पर गोल्डन लहंगा चोली में फिर एक बार गर्दा उड़ा दिया है.