सुनहरी साड़ी में सांवरिया गाने पर ऐसी नाची Priyanka Pandit, अदाएं देख हो जाएंगे मदहोश
Nov 26, 2022, 17:45 PM IST
Priyanka Pandit Sawariya Video Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका पंडित अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं. चुनरी फट गई और जान मारे ला ... जैसे तमाम गानों पर मदहोश कर देने वाली प्रियंका पंडित का नया गाना सांवरिया जल्द रिलीज होने वाला है. प्रियंका पंडित ने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. सुनहरी साड़ी में प्रियंका की कमसिन अदाएं देखते ही दीवाना बना रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.