एयर होस्टेस के साथ नाचे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी, 90s की दिलाई याद
Feb 05, 2023, 10:45 AM IST
Akshay Kumar Imran Hashmi Dance: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार और सीरियल किसर इमरान हाशमी की नई फिल्म सेल्फी की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है. इस दौरान प्राइवेट प्लेन से उतरते ही इमरान हाशमी एयर होस्टेस के साथ डांस करने के लगे. फिर क्या था अक्षय कुमार भी डांस के बीच में कूद पड़े और गाना था...मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी. इस गाने पर तीनों ने खूब डांस किया और फैन्स को नब्बे के दशक की याद दिलाई.