Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार को मधुबाला से था बहुत प्यार, इस जिद की वजह से नहीं हो सकी दोनों की शादी
Dec 11, 2022, 08:26 AM IST
Dilip Kumar Birthday Special: बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था. आज दिलीप कुमार के जन्मदिन के अवसर पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको इस वीडियो में बताते हैं. दरअसल दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच लंबा अफेयर चला था उनकी सगाई भी हो गई थी, बस किसी बात को लेकर दिलीप और मधुबाला के पिता में विवाद हो गया, जिसकी वजह से सगाई टूट गई. इसके बाद दिलीप और मधुबाला ने एक शर्त रखी और इस शर्त को ना मानने की वजह से दोनों जुदा हो गए.