Fathima Sana Shaikh Birthday: जब आमिर खान संग शादी का फोटो वायरल होने से सुर्खियों में आ गई थीं फातिमा सना शेख
Jan 11, 2023, 07:56 AM IST
Fathima Sana Shaikh Birthday: वर्ष 2016 में आई फिल्म दंगल से सिने प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ देने वाला अभिनेत्री फातिमा सना सेख आज यानी 11 जनवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. ज्यादातर लोग यही समझते हैं दंगल फातिमा की पहली फिल्म थी लेकिन ऐसा नहीं है. फातिमा चाइल्ड आर्टिंस्ट के तौर पर 1997 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म चाची 420 भी में दिखाई दे चुकी हैं. फातिमा सना शेख का फिल्मी करिअर भले ही छोटा है लेकिन आमिर खान के साथ करीब एक साल पहले उनकी तथाकथित शादी की फोटो वायरल होने और बीते दिनों न्यू ईयर विश को लेकर वह काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं.