KRK के ट्वीट से मचा हड़कंप- `सुशांत सिंह राजपूत की तरह वो मुझे मार देंगे`
Dec 19, 2022, 16:34 PM IST
KRK Tweet: फिल्म क्रिटिक होने का दावा करने वाले KRK यानी कमाल राशिद खान ने खुद की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है KRK ने एक के बाद एक ट्वीट करके बगैर नाम लिए यह आशंका जाहिर की. इस वीडियो में बताते हैं कि KRK ने अपने ट्वीट में क्या-क्या लिखा है.