Rakul Preet Singh New Video: लूज टी-शर्ट में एयपोर्ट पर स्पॉट हुई रकुल प्रीत, दिखा कुछ ऐसा, लोगों की उड़ी नींद
Rakul Preet Singh Spotted: एक्ट्रेस रकुल प्रीत बीते रोज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. रकुल प्रीत ने इस मौके पर लूज टी-शर्ट और डेनिम का निकर पहना हुआ था. रकुल को एयरपोर्ट पर अपने बीच देख फैंस उनके साथ सेल्फी लेने दौड़ पड़े. वहीं रकुल ने पैपाराजी को फोटो शूट का फुल मौका दिया.