Katrina Kaif: अंधेरे में एयरपोर्ट पहुंचे कटरीना और विक्की कौशल को पैपराजी का सरप्राइज
Katrina Kaif with Vicky Kaushal: काला चश्मा सॉन्ग फेम कटरीना कैफ और विक्की कौशल का पैपराजी ने शादी के बाद पीछा नहीं छोड़ा है. बेचारे पैपराजी को चकमा देने के लिए अंधेरे में एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उस वक्त भी उन्हें घेर लिया गया. और जब वो बचकर जाने लगे तो बोले चार बजे से आपका ही इंतजार कर रहे हैं.