Malaika Arora New Look: काली ड्रेस, काला चश्मा, एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा
Malaika Arora Spotted Video: बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने फिगर और हॉटनेस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. बीते रोज जब मलाइका को पैपाराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया तो मलाइका ने पैपाराजी को देखते ही अपनी जैकेट उतारकर हाथ में ले लिया और फिर कुछ इस तरह से अपने हुस्न की बिजलियां गिराई. देखें काली ड्रेस, काला चश्मा और और उस पर सितारों वाली कैप में मलाइका का कातिलाना अंदाज.