Parineeti Chopra Spotted: राघव चड्ढा की होने के तैयारी में जुटी परिणीति चोपड़ा, देख लीजिए सबूत
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Update: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की शादी होने वाली है, ये खबरें पूरी फिल्म नगरी में ही नहीं समाचार जगत में भी गर्म हैं. बीते रोज खूबसूरत परिणीति को फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया. जैसे ही पैपराजी की नजर उन पर पड़ी वह ब्लश कर गईं. जाहिर परिणीति मनीष से मिलने शादी की तैयारियों के लिए ही गई होंगी.