Rati Agnihotri Birthday: इस मशहूर अदाकारा ने फिल्म में हकीकत में पी ली थी राख की चाय
Dec 10, 2022, 14:14 PM IST
Rati Agnihotri Birthday: 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं. आज ही के दिन 1960 में रति अग्निहोत्री का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था. रति को बचपन से ही अभिनय का शौक था और 16 साल की उम्र में वह तमिल फिल्म की अभिनेत्री बन गईं. रति को बॉलीवुड में ब्रेक उस जमाने की मशहूर फिल्म 'एक दूजे के लिए' से मिला था. इस फिल्म में कमल हासन के साथ उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था. उन्हें फिल्म में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. आइए रति अग्निहोत्री के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'एक दूजे के लिए' से एक दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं.