63 की उम्र में धाकड़ बॉडी बना रहे हैं संजय दत्त, देखें वीडियो
Sajay Dutt Workout: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त 63 साल की उम्र में एक बार फिर जिम में उतर गए हैं. संजय दत्त ने जिम अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो देख उनके फैंस कह रहे हैं- BABA IS BACK.