Shehnaaz Gill: काले लिबास में स्पॉट हुईं शहनाज गिल, पैपराजी से छुपती-छुपाती कार में बैंठी
Shehnaaz Gill Spotted on Location Shoot: बिग बॉस फेम और मशहूर पंजाबी अभिनेत्री शहनाज गिल को पैपराजी ने हाल में शूटिंग साइट पर भी घेर लिया. जिसके बाद शहनाज नजर बचाकर तेजी से अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गईं. इस दौरान शहनाज कौर गिल ने काल रंग का आउटफिट और कैप लगा रखी थी, जिसकी वजह से जल्दी से उनपर फैंस की निगाह नहीं गई.