Sidharth Weds Kiara Live Update: सूर्यगढ़ किले में देखें कैसे हो रही हैं तैयारियां
Feb 07, 2023, 14:27 PM IST
Sidharth Weds Kiara Live Update: बॉलीवुड के नए लव कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में हो रही है. आइये इस वीडियो में दिखाते हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तैयारियां कैसी चल रही है. संगीत के लिए डीजे सेटअप लाया गया है.