Sanjay Dutt Spotted: एयरपोर्ट पर दबंग लुक में स्पॉट हुए संजय बाबू, देखें वीडियो
Apr 15, 2023, 20:49 PM IST
Sajay Dutt Dabang Look: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इस उम्र में भी बेहद हैंडसम और दबंग टाइप दिखते हैं यकीन ना हो तो ये वीडियो देखिये. हाल ही में संजय दत्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान संजू बाबा ने पठानी कुर्ता और गले में मोटी चेन डाली हुई थी और उनका अंदाज बेहद रोबीला था.