Sunny Leone Video: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ पैपराजी को दिए पोज, बीच में आए लोग तो देखें क्या हुआ
Sunny Leone Spotted with Husband: काफी समय से एक्ट्रेस सनी लियोनी की नई फिल्म नहीं आई है. इसी बीच सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ जुहू में एक होटल के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान सनी ब्लैक आउटफिट में थी और हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही थी. लेकिन जब पैपराजी सनी और उनके पति के फोटो ले रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जो होना नहीं चाहिए. वीडियो में देखिये क्या हुआ.