इस एक्ट्रेस के 17 मिनट के किसिंग सीन के चर्चे आज भी, मना रही हैं 50वां जन्मदिन
Jan 12, 2023, 08:24 AM IST
Sakshi Tanwar Birthday: टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कहानी घर घर की' फेम साक्षी तंवर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी तंवर ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि 'दंगल' और 'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन रोल किए हैं. पचासवां जन्मदिन मना रही साक्षी तंवर ने शादी नहीं की है लेकिन वो एक गोद ली हुई बच्ची की मां हैं. अभिनय की दुनिया में साक्षी की पहचान वर्ष 2011 में शुरू हुए टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं.... से हुई तो इसी सीरियल में अपने को-एक्टर राम कपूर के साथ एक बेहद ही इंटीमेट सीन को लेकर वह काफी चर्चा में भी रहीं.