छोटी बच्ची ने `व्हाट्सएप` गाने पर दिखाईं अपनी मोह लेने वाली अदाएं
Feb 15, 2023, 14:18 PM IST
Dance on Whatsapp Haryanvi Song: आपकी दीशू ......सोशल मीडिया पर आपने यह नाम तो सुना ही होगा. वही छोटी बच्ची जिसके हरियाणवी गानों पर डांस रील वायरल होते रहते हैं. आपकी दीशू ने अपने फैंस के लिए इस बार मनीषा शर्मा और अमित अत्री के नए गाने 'व्हाट्सएप' पर अपनी मोहक अदाएं दिखाई हैं.