अलीशा चिनॉय के गाने पर देसी भाभी ने दिखाई मादक अदाएं, वीडियो वायरल
Dec 16, 2022, 19:00 PM IST
Dance on Koi Mujhsa Haseen kahan of Alisha Chinai: इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले देसी भाभी के डांस वीडियो में नीलम मौर्या का एक और डांस वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वायलेट रंग की साड़ी में नीलम मौर्या अलीशा चिनॉय के मशहूर गाने लाखों हसीन होंगे दुनिया में मगर मुझसा कोई हुई कहां.. पर जबर्दस्त सेक्सी मूव्स दिखा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत लाइक किया जा रहा है.