दिवाली से पहले Anveshi Jain की डांस रील ने किया धमाका, घायल हुए फैंस के दिल
Anveshi jain New Reel: वेब सीरीज 'गंदी बात' की हीरोइन अन्वेषी जैन के नए डांस रील दिवाली से सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका किया है. अन्वेषी जैन इस रील में जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनके डांस स्टेप्स और खूबसूरती देखते नहीं बन रहे. देखें वीडियो.