Bhojpuri Dance Video: गांव की गोरियों ने `नाहीले आज शैंपू से` गाने पर दिखाए लटके-झटके, सोशल मीडिया पर उड़ा गर्दा
Aawtare Saiyan Tempu Se Song Dance Video: बॉलीवुड की चर्चा भले भी मीडिया में ज्यादा होती है लेकिन भोजपुरी गानों की अपनी ही फैन फॉलोइंग है. Avatar Saiya Sakhi Tempu Se गाने पर गांव की दो गोरियों ने अपने लटके-झटके दिखाए तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया. यह वीडियो सोशल साइट्स पर खूब शेयर हो रहा है.