Sofia Ansari ने खेला गजब का खेल, एक के बाद एक कर दिया मैदान साफ
Sofia Ansari New Video: अक्सर अपने होट और अंतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली सोफिया अंसारी ने इस बार अपने स्वभाव से इतर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोफिया अंसारी ( In Pin Bowling) पिन बाउलिंग गेम खेल रही हैं. सोफिया का ये अंदाज देख उनके फैंस ही नहीं ट्रोलर्स भी तारीफ कर रहे हैं.