ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन बाहर निकली उर्फी जावेद, Trollers बोले - हमारी मच्छरदानी लौटा दो
Dec 08, 2022, 08:36 AM IST
Urfi Javed in Transparent Outfit: अपने अजीबोगरीब और अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस बार बेहद Hot Transparent Outfit में दिखाई दी. फोटोग्राफर उन्हें शूट करने के लिए दौड़ पड़े यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, और इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं. कुछ टॉयलेट तो यहां तक बोले कि हमारी मच्छरदानी लौटा दो उर्फी.