कहानी जैकी श्रॉफ के संघर्ष की: देखें कैसे जग्गू दादा बन गए बॉलीवुड हीरो जैकी श्रॉफ
Feb 01, 2023, 15:50 PM IST
Jackie Shroff Birthday: अस्की के दशक में जब अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, और अनिल कपूर जैसे सितारों का बॉलीवुड में सिक्का चलता था उसी दौर में मुंबई के तीन बत्ती इलाके के जग्गू दादा की बॉलीवुड में एंट्री होती है. जो कुछ ही दिनों में बगैर किसी सिफारिश के अपनी चॉल की तरह फिल्मों में भी छा जाता है. हम बात कर रहे हैं जैकी दादा यानी जैकी श्रॉफ की .....जिनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर आज आपको बताते है कि मुबई के एक चॉल में रहने वाला जग्गु दादा कैसे बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ बन गए.