Kacha Badam: जिस काचा बादाम गाने ने किया मशहूर उसे ही गाने को तरसा वायरल सिंगर
Kacha Badam Singer: काचा बादाम गाना गाकर Bhuban Badyakar रातों-रात हिट हो गए. इतना ही नहीं इसी गाने ने एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा को भी काफी शोहरत दिलाई. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि मूंगफली बेचने वाले भुबन बडयाकर अब खुद ही अपने गाने को गा नहीं सकते हैं. क्या है पूरा मामला देखें इस वीडियो में.