Kantara Hero Rishab Shetty: अवार्ड नाइट में कांतारा हीरो ऋषभ शेट्टी छाए, साई पल्लवी की मुस्कुराहट से फैंस हुए घायल
Rishab Shetty Spotted: साउथ मूवीज के स्टार ऋषभ शेट्टी के चर्चे कांतारा के बाद हर जगह हो रहे हैं. बीती रात एक अवार्ड फंक्शन में कांतारा हीरो ऋषभ शेट्टी को देखते ही उनके फैंस बेकाबू से हो गए. वहीं साई पल्लवी ने जब कार से उतरते हुए अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट दी, तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए.