Kiara Advani ने Red Hot Outfit में शेयर किया अपना लुक, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
Kiara Advani Red Hot: एक्ट्रेस कियारा आडवानी ने हाल ही में Red Hot Outfit में अपने Sizzling Look का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो देख फैंस दीवाने से हो गए हैं. कुछ फैंस तो कियारा को इस लुक में दीपिका पादुकोण समझ बैठे. देखें वीडियो.