कपड़े उतार कर Urfi Javed ने साइकिल की चेन के साथ किया ऐसा काम, लोग बोले- शर्म करो उर्फी
Dec 09, 2022, 18:48 PM IST
Urfi Javed Chain Dress Video: नए-नए और अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा नया वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया trollers उर्फी को बहुत ताने मार रहे हैं. कोई उसे बेशर्म कह रहा है तो कोई कह रहा है कि बस भी करो और उर्फी. इस वीडियो में उर्फी जावेद साइकिल की चैन से बनी आउटफिट पहनकर दिखाई दे रही हैं और और उनकी बॉडी पूरी तरह नेकेड (Naked Body) है. सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद का यह नया वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है.