उर्फी जावेद ने केवल प्लास्टिक के छल्लों से ढका बदन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- इतना हॉट, देखते ही मोबाइल हैंग
Jan 03, 2023, 19:27 PM IST
Urfi Javed New Viral Video: मुंबई के फोटोग्राफरों की सबसे पसंदीदा स्टार उर्फी जावेद जानती हैं कि सोशल मीडिया पर कैसे छाए रहना है. एक तरफ जहां आधे से ज्यादा हिंदुस्तान में सर्दी से कंपकपी छूट रही है वहीं उर्फी जावेद ने केवल प्लास्टिक के सर्कल की ड्रेस पहन कर सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा दिया है. उर्फी का यह वीडियो देख एक यूजर ने तो यहां तक कमेंट किया है कि वीडियो देखते-देखते उसका मोबाइल ही हैंग हो गया.