उर्फी जावेद का रिवीलिंग आउटफिट में `सांता लुक`, बोली- विश मांग लो, तो ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास
Sun, 25 Dec 2022-5:36 pm,
Urfi Javed Christmas Look: हमेशा अपने रिवीलिंग आउटफिट (Urfi Javed in Revealing Outfit) और अजीब फैशन स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद क्रिसमस (Urfi Javed Christmas Video) पर भी बाज नहीं आई. दिवाली पर जहां उन्होंने बेहद हॉट वीडियो शेयर किया था तो वहीं क्रिसमस के मौके पर भी उर्फी जावेद टोमेटो रेड कलर के रिवीलिंग आउटफिट में कैटवॉक करते नजर आई. उर्फी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा विश मांग लो तो ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.