Urfi Javed Sister: तो क्या अपनी बहन उर्फी जावेद के कंपटीशन में उतर आई हैं उरूसा जावेद, देखें ये वीडियो
Oct 29, 2022, 16:00 PM IST
Urfi Javed Sister Urusa Javed Instagram Reels: सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने अनोखे (Unique) और अतरंगी फैशन सेंस (Fashion Sense के लिए मशहूर ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) को प्रतिद्वंदि (Competitor) मिल गया है और ऐसा लगता है कि उनसे यह प्रतिस्पर्धा (Competition) करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन उरूसा जावेद ही हैं. शायद आपको पता ना हो Urusa Javed Urfi Javed की बहन हैं जो फैशन डिजाइनर (Fahion Designer) और (Digital Marketier) डिजिटल मार्केटियर हैं. Urusa Javed ने अपने इंस्टाग्राम पर Urfi की तरह ही वीडियो रील शेयर किया है. उरूसा इस वीडियो में अपने ऊपर Sparkling Blue डालकर कामुक अदाएं दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उरूसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.