Urfi Javed Sister: उर्फी जावेद की बहन उरुसा जावेद की बोल्ड अदाएं देखेंगे तो भूल जाएंगे Urfi के चर्चे
Oct 26, 2022, 13:45 PM IST
Urfi Javed Sister Urusa Javed: सोशल मीडिया पर अक्सर उर्फी जावेद के बोल्ड और यूनिक फैशन स्टाइल की चर्चा होती रहती है, लेकिन जनाब अगर आप उर्फी जावेद की बहन और Urusa Javed की बोल्ड अदाएं देखेंगे तो उर्फी जावेद को भूल जाएंगे. दरअसल ऊर्फी जावेद की बहन उरुसा जावेद बोल्डनेस के मामले में ऊर्फी जावेद से कहीं आगे हैं. अगर यकीन नहीं हो तो यह वीडियो देखिए. खास बात यह है कि उर्फी जावेद की बहन खुद डिजाइनर और डिजिटल मार्केटियर हैं.