`अंखियों से गोली मारे...` गाने पर शख्स का जबरदस्त डांस, चेहरे को एक्सप्रेशन तो देखिये
Jan 30, 2023, 11:00 AM IST
Viral Video Dance: शादी या खुशियों के मौके पर डांस न हो तो सबकुछ फीका नजर आता है, लेकिन ऐसे मौकों पर कुछ लोग अपने अजीब डांस स्टाइल की वजह से छा जाते हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे एक शख्स डांस फ्लोर पर सबसे अलग गोविंदी के गाने 'अंखियों के गोली मारे' पर ऐसा जबरदस्त डांस कर रहा है कि लोग डांस कम उसका मुंह ज्यादा देख रहे हैं.