Mouni Roy ने सर्द रात में डेनिम निक्कर और ओवरसाइजड शर्ट में दिखाया हुस्न का जलवा
Mouni Roy Spotted At Homemade Cafe Juhu: हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस्स से Impress कर देने वाली Mouni Roy बीती रात Home Made Cafe Juhu में स्पॉट की गईं. मौनी ने डेनिम निक्कर और ब्लू शर्ट में ऐसी लग रही थी जैसे पूर्णिमा का चांद दिखता है. मौनी रॉय का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.